पहचान
पहचान क्या है? आप कहेंगे जो समाज को आपका परिचय दे, वही आपकी पहचान है। जो आपके जीवन और अस्तित्व का बोध कराए, वही आपकी पहचान है। परंतु लोग अपने अस्तित्व को कई नजरिए से देखते हैं। कुछ अपने पिता एवं परिवार के द्वारा खुद का परिचय देते हैं। कुछ समाज में अपने जानने वालों द्वारा खुद का परिचय देते हैं, तथा कुछ अपने कर्मों द्वारा अपनी पहचान सब तक पहुंचाते हैं। लेकिन समाज आपको कितना जानता है या समझता है, उससे अधिक महत्वपूर्ण है कि आप खुद को कितना जानते हैं। जिन लोगों के साथ आप मिलते हैं, उठते–बैठते हैं, वे आपको उतना ही जानते हैं जितना आपका रहन सहन, दिनचर्या एवं आपका व्यवहार उन्हें बताता है। लेकिन वह सच है या मिथ्या यह सिर्फ आप जानते हैं। इन सबसे कहीं ऊपर आता है आपका खुद से परिचित होना। अपनी योग्यता को पहचानना, अपने चरित्र का आंकलन करना एवं अपनी गलतियों का बोध होना ही आपको खुद का परिचय देता है। जिस व्यक्ति को स्वयं के ही इन गुणों एवं अवगुणों का बोध नहीं होता, वह व्यक्ति सिर्फ सामाजिक छवि को ही अपना सत्य एवं अपना परिचय मान लेता है। तथा सामाजिक तौर पे अपने को उत्तम रखने की दौड़ में लगा र...